दिवयेन्दू एवं हाशिम ने लिया बोरो का दायित्व
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: आसनसोल नगर निगम के बोर्ड सदस्य दिवयेन्दू भगत एवं मीर हासिम को कुल्टी बोरो कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया।बोर्ड के सदस्यों के नेतृत्व में कुल्टी बोरो कार्यालय में एक बैठक की गयी।जिसमे बोरो के अधिकारियों एवं अभियन्ताओं ने भाग लिया।इस बैठक में सफाई,स्वाथ्य सेवा उपलब्ध कराने एवं विकास कार्य को तेज करने का निर्देश दिया गया।विशेष रूप से दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा पंडाल के आस पास सफाई करने का निर्देश दिया गया।
देवयेन्दू भगत को बोरो संख्या 9 एवं 10 का दायित्व दिया गया है।बोर्ड सदस्य मीर हासिम को बोरो संख्या 8 का दायित्व दिया गया।इन दोनों सदस्यों को कुल्टी के 28 वार्ड में विकास कार्य कराने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने का दायित्व दिया गया।बोर्ड के सदस्य देवयेन्दू भगत ने बताया कि नगर निगम के पार्षदों का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी प्रशासक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कार्य किया जायेगा।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दीपक भट्टाचार्य, कृष्णा प्रसाद दास,प्रेमनाथ साव सहित काफी संख्या में बोरो के अधिकारियों की इंजीनियर ने भाग लिया।