शिक्षकों ने अशोक रूद्र को किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल, सौरदीप्तो सेनगुप्ता:
आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के सदस्य के रूप में अशोक रुद्र को बनाये जाने पर आसनसोल अंचल में और शिक्षक समाज में खुशी का माहौल है। लगातार उन्हें सम्मानित करने का सिलसिला चल रहा है इसी क्रम में आज वेस्ट बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की बाराबनी शाखा, आसनसोल शाखा 2, तथा दुर्गापुर सबडिवीजन की ओर से डॉ कलीमूल हक के नेतृत्व में बर्नपुर के पार्टी ऑफिस में उनको उत्तरीय और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
संगठन की ओर से मुख्य रूप से उपस्थित थे-डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट श्री राजीव मुखर्जी जयदेव विश्वास, महेश बिंद, गांधी प्रसाद नोनिया, पथिक बंधु, जितेंद्र पांडे , सुकुमार रूई दास, aaस्वागतम मुखर्जी, पार्थो पाल मोहम्मद इमरान इत्यादि।