ASANSOL

ग्रीन पैलेस में Rotary Royal Bengal ने बाँटी खाद्य सामग्री

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल स्थित उषाग्राम ग्रीन पैलेस रेस्तरां का नवीनीकरण कर उद्घाटन किया गया। रोटरी क्लब आफ आसनसोल रॉयल बंगाल (Rotary Royal Bengal) के सहयोग से 100 जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गयी । ग्रीन पैलेस रेस्तरां में नया मिष्ठान स्टाल भी खोला गया । मौके पर TMC लीगल सेल के प्रदेश महासचिव सुब्रत चटर्जी ( बुलु चटर्जी ) ने बच्चों को खाद्य सामग्री प्रदान किया। आल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल के चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी भी मौजूद थे। इस मौके पर रेस्तरां मालिक शंकर चटर्जी ,रोटरी के उज्जवल राय , सुप्रदीप मुखर्जी, ऋत्विक घोष आदि उपस्थित थे ।

Rotary Royal Bengal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *