Burnpur शिवस्थान में पगड़ी वितरण
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सोमवार को विजयदशमी के अवसर पर शिव स्थान महावीर दल अखाड़ा (सेंट्रल अखाड़ा) द्वारा पगड़ी वितरण समारोह का आयोजन बर्नपुर(BURNPUR) शिवस्थान मंदिर परिसर में किया गया।




जहां मुख्य अतिथि राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, ADDA के चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, आईएसपी के इडी अनूप कुमार, एके सिंह, पूर्व विधायक सोहराब अली, आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड सदस्य अशोक रुद्र, पवन गुटगुटिया, रत्नेश वर्मा, मुमताज अहमद, प्रबीर धर आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीँ आयोजक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हरजीत सिंह, महासचिव गौरी शंकर सिंह, जसवंत सिंह, अजय राय, महेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

इस दौरान संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हर वर्ग प्रभावित है, ऐसे में सभी का दायित्व है कि कोरोना महामारी के प्रति स्वयं भी जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक करें। मास्क जरूर पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें।
महासचिव गौरी शंकर सिंह ने कहा कि भले ही अखाड़ा नही निकलेगा, लेकिन परंपरा का निर्वाह जरूरी है।
वही विधायक तापस ने कहा कि पगड़ी का महत्व सभी को पता होना चाहिए, पगड़ी उसे ही दी जाती है, जो इसका महत्व समझे, इसकी जिम्मेदारी निभाये। उन्होंने कोरोना को लेकर सभी को जागरूक रहने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान बर्नपुर अंचल के सभी 14 अखाड़ा के प्रतिनिधियों को भी पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सैकड़ो लोगों के बीच पगड़ी वितरण किया गया।