ASANSOLASANSOL-BURNPURDURGAPUR

Coalfield टिंबर एंड सॉ मिल ओनर्स एसोसिएशन का एजीएम 1 को

बंगाल मिरर, आसनसोल : Coalfield टिंबर एंड सॉ मिल ओनर्स एसोसिएशन का एजीएम एक नवंबर को आयोजित किया जायेगा। एसोसिएशन के सलाहकार संजय तिवारी ने बताया कि आगामी 1 नवंबर को नवंबर को एसोसिएशन की एजीएम पटेल भवन में आयोजित होगी । यहां वर्ष 2020-22 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा सभी सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि वह करो ना संकट के मद्देनजर सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इसमें शामिल हो। इसमें पश्चिम बर्धमान जिले के विभिन्न हिस्सों से एसोसिएशन के सदस्य शामिल होंगे।

Coalfield टिंबर एंड सॉ मिल

Leave a Reply