Raniganj चैंबर ने श्रद्धालुओं में बांटे मास्क
बंगाल मिरर, आसनसोल : Raniganj चैंबर आफ कॉमर्स ने श्रद्धालुओं में बांटे मास्क और सैनिटाइजर । महानवमी पर रानीगंज शहर के विभिन्न इलाके में दुर्गापूजा घूमने आए श्रद्धालुओं के बीच Raniganj चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष संंदीप भालोटिया के नेतृत्व में पूरी टीम द्वारा मास्क वितरण किया गया। इस दौरान करीब 8000 लोगों में मास्क बांटे गए।