RAIL, BSNL में सतर्कता जागरुकता सप्ताह
बंगाल मिरर, आसनसोल : RAIL, BSNL में सतर्कता जागरुकता ( Vigilance awareness) सप्ताह का पालन। केंद्रीय सतर्कता आयोग 27 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2020 तक “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” का पालन करता है। यह जागरूकता सप्ताह अभियान नागरिक भागीदारी के जरिए सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के संवर्धन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त करता है।
यह “सतर्कता सप्ताह” पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में 27 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2020 तक मनाया जा रहा है। इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है – “सतर्क भारत, समृद्ध भारत”। इस कार्यक्रम के अंश के तौर पर, श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने आज (27.10.2020) को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, पूर्व रेलवे, आसनसोल में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य है – कर्मचारियों एवं अधिकारियों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता उत्पन्न करना और इसकी रोकथाम के उपाय करना।
एम.के. मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल, समस्त शाखा अधिकारीगण व अन्य अधिकारीगण तथा काफी संख्या में कर्मचारीगण इस शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे।
वही जीटी रोड स्थित महाप्रबंधक दूरसंचार कार्यालय आसनसोल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर अधिकारी व कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण किया। । केंद्रीय सतर्कता आयोग 27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” का पालन करता है। यह जागरूकता सप्ताह अभियान नागरिक भागीदारी के जरिए सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के संवर्धन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त करता है।