ASANSOLKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDAL

शिल्पांचल में नबी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना संकट के कारण इस बार नबी दिवस सादगी के साथ मनाया गया। आसनसोल सिटी बस स्टैंड के पास ह्यूमनिज्म की ओर से नबी दिवस पर शिविर लगाकर राहगीरों के बीच पानी, खिचड़ी वितरण किया गया। इस दौरान राजू अहलूवालिया, डा. जिशान इलाही, छात्रा आरजूमंद जमाल, इमरान उस्मानी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी। 



नियामतपुर में बांटी गयी मिठाई

नियामतपुर से साबिर अली की रिपोर्ट
नियामतपुर के इस्लाम खान ब डॉक्टर अल्लादीन के नेतृत्व में इस वर्ष कोविड-19 के कारण इस्लामिक जुलूस ना निकालकर जरूरतमंद लोगों के बीच मिठाईयां ब कुछ रकम देकर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में इस्लाम खान, डॉक्टर अलाउद्दीन, अशरफ खान, कमरु जमा खान, नियाज अहमद आदि उपस्थित थे।


उखड़ा में नबी दिवस पर किया गया रक्तदान

उखड़ा से ओमी की रिपोर्ट
उखड़ा चार नंबर रेल गेट के निकट स्थित टेकर स्टैंड में उखड़ा मरकजी मिलाद कमेटी की ओर से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नवी दिवस मनाया गया एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

जिसमें 50 लोगों ने स्वेच्छा रक्तदान किया इस कार्यक्रम में आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सीआईबी देबाज्योति साहा अंडाल थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी उखड़ा आउटपोस्ट के प्रभारी लक्ष्मीनारायण दे के अलावा उखड़ा मुस्लिम पाड़ा मस्जिद के मौलाना याकूब चार नंबर मस्जिद के मौलाना अब्बास श्यामसुंदरपुर चंचनी के मौलाना रहमत एवं मौलाना महबूब आलम रजवी के अलावा कोलकाता से आए मौलाना याकूब आदि मौजूद थे

इस मौके पर अतिथि के रुप में उपस्थित अंडाल थाना के प्रभारी शांतनु अधिकारी ने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत ही शांति ढंग से किया गया कोरोना महामारी को देखते हुए रैली नहीं निकाली गई और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसके लिए में यहां के कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं कि सभी ने नियम को पालन कर अपना कार्यक्रम किए इसके अलावा

इस कार्यक्रम के संचालक मौलाना महबूब आलम रजवी ने कहा कि आज का कार्यक्रम में रैली नहीं निकाली गई इसके जगह पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 लोगों ने स्वेच्छा रक्तदान किया रक्त दाताओं को अंडाल थाना प्रभारी द्वारा सर्टिफिकेट उनके हाथों में प्रदान किया गया आज के समय में रक्त के अभाव के चलते कई लोगों की जानें चली जाती है

इस कारण कोरोना महामारी को देखते हुए हम लोगों ने रैली नहीं निकाली इसके जगह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया आज का दिन बहुत अच्छा दिन है हमारे धर्म गुरु को हम लोग सब याद करते हैं और इस अच्छे दिन मैं रक्तदान शिविर जैसा महान कार्य किया गया जिसमें उखड़ा मरकजी मिलाद कमेटी का प्रमुख योगदान रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *