DURGAPURLatestNationalNewsWest Bengal

Breaking News: टूटा दुर्गापुर बैरेज का 31 नंबर गेट

सरकार और जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप

  इससे पहले 2017 में भी टूट चुका है 1 नंबर गेट

बंगाल मिरर, दुर्गापुर:पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में स्थित दामोदर घाटी निगम (DVC) के अन्तर्गरत आने वाला बैरेज जो बैरेज 1964 से पश्चिम बंगाल के अधीन में चल रहा है आज अचानक से उसका 31 नंबर गेट टूट गया गेट के टूटने से पूरे दुर्गापुर इलाके के लोगों में अब जल संकट का भय सताने लगा है

वहीं हम बतादें के इस बैरेज में करीब 40 गेट हैं इन 40 गेटों में से करीब 2017 में भी बैरेज का एक नंबर गेट टूट गया था जिसके बाद वही घटना एक बार फिर सामने आई है अब आज दोबारा बैरेज का 31 नंबर गेट टूटने के कारण बैरेज की देख रेख और उसकी वेवस्थाओं पर अब कई सवाल उठने लगे हैं लोग ये आरोप लगा रहे हैं के बैरेज की अच्छी तरह से देख रेख व मरमती का काम नही होने के कारण बैरेज की मौजूदा स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है

यही कारण है के आज बैरेज का 31 नंबर गेट टूट गया हैं अगर जल्द से जल्द बैरेज की मरमती का काम शुरू नही किया गया तो वो दिन दूर नही के बाकी के अन्य गेट भी 1 नंबर और 31 नंबर गेट के तरह ही टूट जाएंगे जिसके बाद दुर्गापुर की पूरी जनता पानी की एक एक बूंद के लिए तरस जाएगी

वहीं घटना के बाद जिला प्रशासन व दुर्गापुर नगर निगम टूटे बैरेज की दोबारा मरमती के लिए आदेश जारी कर चुके हैं और वो लगातार डीवीसी के अधिकारियों से सम्पर्क में हैं वहीं डीवीसी पीआरओ सत्याब्रत बैनर्जी ने उन्हें ये असवासन भी दिया है दुर्गापुर की जनता को पानी की परेशानी नही होगी उनके पास काफी संख्या में प्रयाप्त मात्रा में पानी है जरूरत पड़ने पर वो अपने अन्य बैरेजों से दुर्गापुर बैरेज में पानी की आपूर्ति करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *