ADPC में 70 पुलिस सहायता बूथ
CP-DM ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस (ADPC) द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 70 पुलिस सहायता बूथ बनाए गए हैं । पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन एवं जिला शासक को पूर्णेन्दू कुमार माजी ने चित्रा मोड़ पर पुलिस सहायता बूथ का उद्घाटन किया।
पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने कहा कि बिना मास्क पूजा पंडाल के आसपास एक भी व्यक्ति नहीं रहना चाहिए। इसके लिए 4 लाख मास्क बांटे जायेंगे। लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान पुलिस प्रशसान रखेगी। इसके लिए विभिनन् हिस्सों में 70 पुलिस सहायता बूथ बनाये गये है। वहीं वाहनों का परिचालन भी नियंत्रित किया गया है। कोलकाता के कारण यहां वाहनों को नियंत्रण करना पड़ता है। इस मौके पर डीसीपी अंशुमन साहा, डीसी सायक दास , डीसीपी अनामित्रा दास, पुष्पा समेत तमाम अधिकारी उपस्थित थे।
नो इंट्री कुल 13 जगहों पर
22 से 26 अक्टूबर तक नो इंट्री कुल 13 जगहों पर रहेगी। आश्रम मोड़ से पपूं तालाब मोड़ यहां पंपू तालाब से आश्रम मोड़ तक वाया जोगीस्थान होकर वाहन चलेंगे, इस्माइल मोड़ से हट्टन रोड मोड़, कोर्ट मोड़ से विद्यासागर मूर्ति, शिशुबागान मोड़ से सीआर रोड क्रासिंग एतवारी मोड़ रानीगंज, बड़ा बाजार मोड़ से तिलक रोड रानीगंज, एमआरएश मोड़ से स्कू पाड़ा मोड़ रानीगंज, भिरंगी मोड़ से प्रांतिका मोड़, रीकाल पार्क से जंक्शन मोड़, चंडीदास मोड़ से न्यूटाउन मोड़, फुलझोड़ मोड़ से बी वन मोड़, भिरंगी मोड़ सर्विस रोड , पर शाम 4 बजे से नो इंट्की लागू रहेगी। ववहीं इस दौरान कुल्टी लिथुरिया रोड में बस व आटो के परिचालन पर पाबंदी रहेगी।
10 जगहों पर सड़कें वन वे
वहीं 22 से 26 अक्टूबर तक 10 जगहों पर सड़कें वन वे रहेंगी। चित्रा सिनेमा मोड़ से भगत सिंह मोड़ , बीएनआर मोड़ से गैलेक्सी मोड़, न्यूटाउन मोड़ से चित्रा मोड़, नियामतपुर मोड़ से टहरम मोड़, टहरम मोड़ से नियमामतपुर मोड़ इस्को न्यू रोड, जामुड़िया थाना मोड़ से सिनेमा मोड़, सिने मोड़ से थाना मोड़ वाया बायपास, मोचीपाड़ा से बांकुड़ा मोड़, दुर्गापुर स्टेशन से डीपीएल गेट तक वन वे रहेगा।
इस अवधि के दौरान रानीगंज शहर में बसों का प्रवेश वर्जित रहेगा। बसों को अशोका पेट्रोल पंप तक जाने की ही अनुमति मिलेगी। वहीं मेजिया की ओर से आनेवाली बसें बल्लभपुर तक ही आयेंगी।
इस दौरान भारी वाहनों को रानीगंज शहर में शाम चार से सुबह चार बजे तक की अनुमिती नहीं होगी। आसनसोल शहर में शाम चार से देर रात दो बजे तक भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। कुल्टी बराकर शहर में भी भारी वाहनों के प्रवेश की मनाही रहेगी।