युवा तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घेरा कुल्टी थाना
आरोपी बीजेपी समर्थक के गिरफ्तारी की मांग
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : उपर कुल्टी में एक टीएमसी समर्थक की आत्महत्या के मामले में आरोपी भाजपा समर्थक एक युवक की गिरफ्तारी को लेकर कुल्टी ब्लॉक टीएमवाईसी की ओर से कुल्टी थाना का घेराव किया गया।पार्टी के यूथ अध्यक्ष शुभाशीष मुखर्जी ने कहा कि कुछ भाजपा समर्थक कुल्टी में दंगा फैलाने की साजिश कर रहे है।जिसके खिलाफ पुलिस को कड़ी कारवाई करना होगा।
उन्होंने कहा कि आत्महत्या के मामले में एक भाजपा समर्थक आरोपी बादल बाउरी को शीघ्र गिरफ्तार करना होगा।प्रदर्शन के दौरान शुभाशीष मुखर्जी ने कुल्टी थाना प्रभारी को भी नसीहत देते हुये कहा कि थाना प्रभारी को पुलिस वर्दी पहनना चाहिये एवं क्षेत्र में भी घूमना चाहिये।उन्होने कहा कि पुलिस को टीएमसी नेतृत्व की जानकारी करना होगा।यदि कुल्टी में विधि व्यवस्था बिगड़ी तो इसका जिम्मेदारी कुल्टी थाना प्रभारी की होगी।
जानकारी के मुताबिक 4 दिन पूर्व उपर कुल्टी इलाके में एक टीएमसी समर्थक चंदन शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।जिसे लेकर चार लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज की गयी थी।पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की है।
हालाकि अभी तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया है।जिसे लेकर थाना का घेराव किया गया।इस अवसर पर पार्षद ,प्रेम नाथ साव ,महेश्वर मुखर्जी के अलावा इस अवसर पर संगठन के जिला महासचिव जतिन गुप्ता,रंजीत राय,महिला नेत्री सोमा दास सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया