Shubham इंटरप्राइज की टीम बनी Champion
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रामजीवन पूरे इलाके में आयोजित दो दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल में Shubham इंटरप्राइज की टीम बनी Champion। रविवार को फाइनल मुकाबले में ईसीएल एकादश को हराकर शुभम इंटरप्राइजेज की टीम टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया इस टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने किया था विजेता टीम को पुरस्कार में ट्रॉफी एवं ₹25000 का चेक दिया गया। खिलाड़ियों को दिनेश गोराई एवंं अन्य ने बधाई दी।