ASANSOLKULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

बराकर में गुरुरामदासजी का प्रकाश उत्सव

बराकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकरः बराकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सोमवार को हनुमान चढ़ाई स्थित गुरुद्वारा में गुरुरामदासजी का प्रकाश उत्सव मनाया गया
इस अवसर पर रांची से आये कीर्तन जत्था के प्रमुख भरपूर सिह और उनके साथी द्वारा भजन कीर्तन किया गया । जहां कुल्टी, बराकर, चिरकुंडा, नियामतपुर से आये भक्तगण उपस्थित थे । कोरोना के कारण सरकारी नियमों को मानते हुए सीमित लोगों को बुलाया गया । जहां बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी ।

गुरुरामदासजी का प्रकाश उत्सव


इस संबंध में बराकर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीमित लोगों की उपस्थिति में प्रकाश उत्सव मनाया गया ।

पूरे गुरुद्वारा को बिजली की रोशनी से सजाया गया है । जहां गुरुवाणी होने के साथ साथ प्रसाद का वितरण तथा लंगर लगाया गया ।


इस मौके पर सचिव जितेंद्र सिंह,जोगिंदर सिह, जितेंद्र सिंह, जतार सिह,अमरजीत सिंह, अशोक सिंह, वेस्ट सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबन्धक कमिटी तेजिंदर सिह बल, गुरुद्वारा कमिटी अध्यक्ष मलकीत सिंह के अलावा प्रबंधक कमेटी के अनेक सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *