Chamber Election : बिल्डर एसोसिएशन हुआ एकजुट


बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल चैंबर आफ कामर्स चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सभी उम्मीदवार अपनी ताकत झोंक रहे हैं। वहीं बिल्डर एसोसिएशन चैंबर चुनाव को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। बिल्डर एसोसिएशन से जुड़े सचिन राय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार है। वहीं बिनोद कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार है। विनय शर्मा संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार है। वहीं दिग्गज सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलु दा कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार हैं। बिल्डर एसोसिएशन से जुड़े लोगों के पक्ष में जमकर लॉबिंग की जा रही है। अपने रसूख और पहुंच का पूरा जोर बिल्डरों ने इस चुनाव में लगा दिया है। अब देखना होगा कि बिल्डरों का दबदबा आसनसोल चैंबर या व्यवसायियों पर कितना है। इसका पता तो 10 नवंबर को मतदान के बाद ही चलेगा।

चैंबर चुनाव का क्लब कनेक्शन
वहीं आसनसोल चैंबर चुनाव का असर या प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष संबंध आसनसोल क्लब चुनाव से भी है। वहां भी बिल्डर एसोसिएशन के ही सोमनााथ बिस्वाल अध्यक्ष पद के प्रमुख उम्मीदवार के साथ ही प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वह एवं उनकी टीम दुर्गापूजा के पहले से ही जोर-शोर से प्रचार कर रही है। चैंबर चुनाव के परिणामों का असर क्लब असर पर भी पड़ना तय माना जा रहा है। वहीं चैंबर में पैनल के बिखरने का एक प्रमुख कारण क्लब चुनाव भी माना जा रहा है।