आसनसोल बाजार इलाके में स्कूल से चोरी
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ः आसनसोल बाजार इलाके में स्कूल से चोरी। अपराधियों ने वार्ड नंबर 44 आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत एनएस रोड स्थित शिशु भारती विद्या मंदिर गर्ल्स हाई स्कूल में शुक्रवार के तड़के हजारों का सामान चुरा लिया।
शुक्रवार की सुबह जब स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनिता सरकार एवं अन्य शिक्षक स्कूल पहुंचे। अनिता सरकार ने कहा कि चोर मिड डे मील का बर्तन, इंभेटर सहित अन्य जरूरी सामान लेकर फरार हो गया है। वहीं उन्होंने कहा कि स्कूल के अन्य कक्षाओं के ताला भी टूटे हुए थे।
सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पूर्व पार्षद उमा सर्राफ हुंची। उनके साथ उनके सहयोगी मुकेश शर्मा, विमल चालान, जीतू सिंह, राजीव पारीक भी पहुंचे। घटना की जानकारी आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर आकर मामले की जांच कर चली गयी।
मौके पर स्थानीय निवासी आनंद पारीक, रोबिन अग्रवाल एवं राजेश सिंह भी पहुंचे। घटना को लेकर इलाके में चर्चा की विषय हो गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि ठंड आने से चोर सक्रिय हो जाते है। पुलिस को स्कूल का सामान रिकवरी कर चोरों को पकड़ना होगा। ताकि चोर फिर इस इलाके में दोबारा नहीं आए।