Asansol बाजार में 35 करोड़ का घोटाला
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol बाजार इलाके में चिटफंड( कमेटी) के नाम पर 35 करोड़ के घोटाला का अनुमान है। इसमें सैकड़ों लोगों के रुपये फंसे हुए है। अधिकांश के पास कोई लिखित दस्तावेज नहीं है। जिसके कारण वह शिकायत भी नहीं करा पा रहे हैं।
आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत नईकी हटिया अब्दुल बारी लेन के चिटफंड संचालक रवि , रतन ने चिटफंड निवेशकों एक बार फिर चूना लगा दिया है. बताया जाता है कि बीते कई वर्षों से वह चिटफंड का खेल विभिन्न व्यापारी वर्ग के साथ चला रहा था। बुधवार की रात निवेशकों ने उनके घर पर हंगामा भी किया था।
बुधवार की रात निवेशकों के हंगामे के बाद सारे परिजन घर छोड़कर चले गये। इसके पहले बीती रविवार की रात में ही उसके निवास स्थान के पास दर्जनों महिला व पुरुष आ पहुंचे। उसके घर में खोज शुरू कर दी जहां पता चला कि रवि उसके पिता घर पर नहीं हैं। स्थिति को देखते हुए आस-पास के लोगों ने उसके घर में महिलाओं को संरक्षण दिया और घर में किसी को प्रवेश करने नहीं दिया था।
अब पूरा परिवार ही यहां से फरार हो गया है। चर्चा है कि वह लोग हैदराबाद गये हैं। वहीं आक्रोशित लोग उसके परिजन राजू के घर जाकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति नियंत्रित की। बताया जाता है कि कमेटी के अलावा बहुत सारे लोगों ने जल्दी पैसे दोगुने करने के लालच में भी निवेश किया था।
पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
मामले को बढ़ाचढ़ाकर किया जा रहा पेश
वहीं रवि के शुभचिंतकों एवं करीबियों का कहना है कि इस मामले को तिल का ताड़ बनाया जा रहा है। जितनी राशि लोगों द्वारा कही जा रही है, मामला उतना बड़ा नहीं है । परिजन कहीं भागे नहीं है। शीघ्र ही सबकुछ स्पष्ट होगा।
बाजार में पहले भी हुये हैं घोटाले
सूत्रों के अनुसार इस चिटफंड के खेल में करोड़ों का घपला हुआ है. वहीं चिटफंड निवेशकों का का आरोप है कि उनलोगों के पैसों से के बेतहाशा जमीन-जायदाद खरीद रहे है. और अपने आप को दिवालिया घोषित कर दिया है. चिटफंड निवेशकों का कहना है कि पैसा किसी भी कीमत पर देना होगा।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. बाजार इलाके में इस तरह के घोटाले पहले भी कई बार हो चुके हैं। वहीं रेलपार के विभिन्न अंचल में भी इस तरह के घोटालों में निवेशकों की राशि डूबी है। लेकिन अभी भी विभिन्न हिस्सों में यह कारोबार चल रहा है।