ACRT ने दीपावली पर बच्चों को दिये उपहार
बंगाल मिरर, आसनसोल : (Asansol Chivalry Round Table) 322 आसनसोल चिवलरी राउंड टेबल 322 संस्था की ओर से बराचक बस्ती इलाके में दीपावली के मद्देनजर जरूरतमंद बच्चों के बीच नया वस्त्र, मिठाई व खिलौना वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सचिव नितिन खेमानी, आईपीसी मनीष बागरिया, कोषाध्यक्ष पंकज, उआदि उपस्थित थे।
इस दौरान राउंडटेबल आसनसोल के आइपीसी मनीष बगड़िया, अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सचिव नितिन खेमानी, कोषाध्यक्ष पंकज बैश्य, पाध्यक्ष राहुल, सदस्य मुकेश अग्रवाल, मिथुन गोराई, आशीष कमानीसमेत पूरी टीम मौजूद थी।
उल्लेखनीय है कि यह संस्था नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती है वर्ष भर संस्था के सदस्यों द्वारा समाज के गरीब लोगों की सेवा के लिए विभिन्न कार्य किए जाते हैं।