ASANSOLBusinessRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से चैंबर ने उठाया

बंगाल मिरर, रानीगंजः Raniganj से जुड़े विभिन्न मुद्दों को गंभीरता से रानीगंज चैंबर आफ कॉमर्स ने गंभीरता से उठाया है। इन मुद्दों को लेकर चैंबर के संबंधित कमेटियों के चेयरमैन की ओर से संबंधित विभागों को पत्र लिखकर समस्या के समाधान करने की अपील की गयी है। चैंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने बताया कि

रानीगंज चैंबर अध्यक्ष ने लिखा पत्र
रानीगंज चैंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया(फाइल फोटो)

स्कूल पाड़ा की जर्जर सड़क की शिकायत चेयरपर्सन से

रानीगंज के स्कूल पाड़ा इलाके में नवनिर्मित सड़क की जर्जर हालत को लेकर रानीगंज चैंबर आफ कामर्स की ओर से नगरनिगम के चेयरपर्सन से शिकायत की गई है। रोड कमेटी के चेयरमैन सुशील कुमार गनेरीवाला की ओर से शिकायत की गई है कि नई सड़क की बदहाली को लेकर नागरिकों की ओर से चैंबर में शिकायत की गई थी। वहीं निगम सूत्रों का कहना है कि उक्त सड़क का निर्माण एडीडीए की ओर से कराया गया था।

व्यापारियों की सुविधा के लिए एटीएम लगाने की मांग

रानीगंज के हटिया शिव मंदिर रोड इलाके में व्यापारियों की सुविधा के लिए एटीएम लगाने की मांग को लेकर रानीगंज चैंबर आफ कामर्स के बैंकिंग कमेटी के चेयरमैन पवन टंडन ने एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि यहां एक एटीएम की सख्त आवश्यकता है। इस अंचल के व्यापारियों के साथ ही आम जनता को भी इससे काफी सुविधा होगी। वहीं बैंक शाखाओं में पासबुक अपडेट को लेकर हो रही परेशानियों को लेकर भी विभिन्न बैंकों को पत्र लिखकर समस्या दूर करने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *