छापेमारी टीम पर हुआ था हमला, एक गिरफ्तार, रत्नेश एवं राकेश फरार
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल हीरापुर थाना के बरतोरिया इलाके में दिल्ली एवं कोलकाता से आयी इनकम टैक्स कि टीम जब कारोबारी रत्नेश बर्मा की प्रतिष्ठान एवं कार्यालय तथा आवास में छापेमारी कर रही थी। तभी 100 की संख्या में आये उपद्रवी लोगों ने इनकम टैक्स टीम पर हमला कर सरकारी कार्य में बाधा देने तथा उनकी कार में तोड़फोड करने एवं लैपटॉप चोरी मामले में पुलिस ने नरसिंहबांध से घपला उर्फ़ सुनील पटवा को गिरफ्तार कर मंगलवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में चालान किया ।
अदालत ने आरोपित की ज़मानत अर्ज़ी निरस्त कर उसे जेल भेज दिया। इस मामले में ट्रांसपोर्ट के रत्नेश, राकेश की तलाश है जो फरार चल रहे है इस बाबत इनकम टैक्स आयुक्त टी वि बंसीधर की और से दर्ज़ प्राथमिकी में कहा गया है की 5 नवंबर 2020 की दोपहर जब आरोपितों के आवास एवंग प्रतिष्ठान पर जब छापेमारी हो रही थी तभी 100 की संख्या में आये आरोपितों ने उनके वाहन को तोड दिया तथा उनका लैपटॉप एवंग चार्जर छिन लिया ए जानलेवा हमला में इनकम टैक्स अधिकारी रघुवर मिश्रा एवं चैतन्य स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गए।