ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

Breaking : ADPC में 78 दारोगा का तबादला

बंगाल मिरर, आसनसोल : Breaking : ADPC में 78 दारोगा का तबादला। आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 78 सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने यह निर्देश जारी किया है विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह निर्देश काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है गौरतलब है कि राज्य भर में पहले शीर्ष स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों को इधर से उधर किया गया। उसके बाद बीडीओ रैंक के अधिकारियों का तबादला हुआ आज ही कोलकाता पुलिस में व्यापक फेरबदल किया गया है और अब पुलिस कमिश्नरेट में 78 दारोगा का एक साथ इधर से उधर तबादला कर दिया गया इसमें कई लाइन में गए तो कई लाइन से थाना में आए हैं

देखिए सूची कौन गया कहां

Leave a Reply