गहमागहमी के बीच मतदान, 250 वोट पड़े, 2 घंटे बाकी
बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल ः ,गहमागहमी के बीच हो रहा मतदान आसनसोल चैंबर आफ कामर्स में मतदान किसी उत्सव से कम नही ंहै। सभी प्रार्थी मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। गहमागहमी के बीच मतदान चल रहा है। मतदाताओं के लिए चाय-नाश्ता का भी इंतजाम है। शाम 4:00 बजे तक 250 वोट से अधिक मतदान हो चुका था मतदान 6:00 बजे तक चलेगा। चुनाव कमेटी प्रमुख जगदीश केडिया केे नेतृत्व में चुनाव का संचालन हो रहा है
सहायक चुनाव अधिकारी जगदीश बागड़ी ने बताया कि चैंबर के 541 सदस्य मतदाता है। चुनाव के लिए 5 बूथ बनाएं गए है। सुबह शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
अध्यक्ष और सचिव पद पर है सीधी टक्कर
अध्यक्ष के लिए सचिन राय, नरेश अग्रवाल, सचिव के लिए शम्भूनाथ झा, दयानंद प्रसाद,कोषाध्यक्ष के लिए विश्वरंजन दासगुप्ता, आलोक कुमार धर, संयुक्त कोषाध्यक्ष के लिए संतोष दत्ता, प्रबोध सेन के बीच सीधी टक्कर है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए महावीर शर्मा, ओमप्रकाश बागडिया, रवीन्द्र पसारी, उपाध्यक्ष (2 पद) के लिए सतपाल सिंह कीर पिन्की, बिनोद कमार गुप्ता, सुरजीत सिंह मक्कड़, संयुक्त सचिव( 2 पद) के लिए विनय शर्मा, सुनीत दास, इम्तियाज आलम चुनाव मैदान में है।
22 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 30 उम्मीदवार
22 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मुकेश तोदी, सुब्रत चटर्जी बुलू दा, हर्ष खंडेलवाल, अरुण गुप्ता, सुदीप अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, शंकर शर्मा, हरि नारायण अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता पिन्टू, दिनेश पोद्दार, सुनील कुमार, विनोद केडिया, अशोक अग्रवाल, सुनील सोनकर, प्रदीप बर्मन, राजा सिंह, सत्यनारायण अग्रवाल, मोहम्मद जकाउल्लाह, विशाल गुप्ता, जिग्नेश पटेल, अजय साहा, अजय गुप्ता, अभय बरनवाल, सी मुरली, राजू अग्रवाल, संजय तिवारी, मोहम्मद इम्तियाज आलम, फिरोज खान, अमित अग्रवाल उम्मीदवार हैं।