ASANSOLASANSOL-BURNPURBihar-Up-JharkhandLatestNewsWest Bengal

टाटा – दानापुर फेस्‍टि‍वल स्‍पेशल ट्रेन शुरू

बंगाल मिरर, आसनसोल : टाटा और दानापुर जाने वालों के लिए खुशखबरी । इस त्योहारी मौसम के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए  रेलवे, टाटा और दानापुर के बीच पूरी तरह से आरक्षित फेस्‍टि‍वल स्पेशल ट्रेन 08183/08184 (टाटा और दानापुर) चलाएगी ।

DELHI, MUMBAI, CHENNAI, BIHAR, UP जानेवालों के लिए खुशखबरी

08183 टाटानगर-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 10.11.2020 से 30.11.2020 के बीच प्रतिदिन (21 ट्रिप) टाटा नगर से 08:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। आसनसोल स्टेशन में यह ट्रेन उसी दिन 11:55 बजे आएगी और 12:15 बजे रवाना होगी।

08184 दानापुर-टाटानगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11.11.2020 से 01.12.2020  के बीच प्रतिदिन (21 ट्रिप) दानापुर से 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:20 बजे दानापुर पहुंचेगी।  आसनसोल स्टेशन में यह ट्रेन उसी दिन 13:00 बजे आएगी और 13:35 बजे रवाना होगी।

      अपने मार्ग में यह ट्रेन चित्तरंजन, जामताड़ा, विद्यासागर, मधुपुर, जसीडीह और सिमुलतला स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

इस ट्रेन में द्वि‍तीय श्रेणी सीटिंग तथा  वातानुकूलि‍त कुर्सीयान श्रेणी के डि‍ब्‍बे होंगे।

Leave a Reply