ASANSOLNewsPolitics

अल्पसंख्यक उम्मीदवार मांगने वाले भाजपा के एजेंट : कादरी

बंगाल मिरर, आसनसोलः पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा के सचिव शागिर आलम कादिरी ने कहा की जो नेता उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक नेता को 2021 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने की बात कह रहे है असल में वे लोग भाजपा के एजेंट है और भाजपा को मजबूत करने के लिय एमआइएम जैसे पार्टी से हाथ मिलाकर तृणमूल को कमजोड करने का प्रयास कर रही है।

उत्तर विधानसभा क्षेत्र में राज्य के मंत्री सह विधायक मलय घटक ने जीतन काम किया है उतना काम 34 वर्षो में भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा की अब तक येही लोग उर्दू कॉलेज की बात कर रहे थे अब जब उनके उस एजेंडे को लोगों ने नकार दिया तो अब एक नए मुद्दे के साथ अपना बाजार बनाने आ गए है। असल में ये लोग बे पेंदी का लौटा है जो इधर से उधर लुढ़कते रहते है। इनका अपना कोई वजूद नहीं है। रेलपार की जनता सब देख रही है और सबकुछ समझती है। जनता इसका जवाब सही समय पर इन जैसे नेताओं को देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *