बासुकीनाथ समिति में चैंबर पदाधिकारियों का सम्मान
बंगाल मिरर,आसनसोल ः आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा गुरुवार को आयोजित किया गया। यहां अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, उपाध्यक्ष बिनोद गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य बिनोद केडिया को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति की ओर से पवन गुटगुटिया, एसएन दारूका, सज्जन जालुका, नितेश जालुका आदि मौजूद थे। चैंबर पदाधिकारियों ने समिति द्वारा संचालित लंगर की भी सराहना की।



