ईरान में फंसे हैं बर्द्धमान के 9 लोग
प्रधानमंत्री से वापस लाने की मांग



बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो,कोलकाता। पश्चि् ईरान में फंसे हैं बर्द्धमान के 9 लोग नौ लोग, पिछले नौ महीने से इरान में फंसे और वापस लौटना चाहते हैं। राष्ट्रीय तस्करी विरोधी समिति के चेयरमैन शेख जिन्नार अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर इरान में फंसें बंगाल के लोगों को जल्द से जल्द वापस लाने की मांग की है। जिन्नार ने बताया कि पूर्व बर्धमान जिले के जमालपुर के निवासी शेख मोहम्मद जुल्फीकार ने उन्हें पत्र और वीडियो मैसेज दिया है, जिसमें अपनी आपबीती सुनाई है।
जिन्नार ने बताया कि बंगाल के ये निवासी इरान में गहनों के कारीगर का काम करने गए थे। पिछले नौ महीने से उनके पास न तो कोई नौकरी है और न खाने-पीने के उनके पास पैसे हैं। उनके इरानी मालिक ने उनके पासपोर्ट जब्त कर ली है। शेख जुल्फीकार के साथ-साथ मोहसिन सरदार, जियाउल मंडल, अख्तर अली,नसीरुद्दीन, गुलाम मुर्तजा, शेख बादशा, मिराजुल हक व सैमुद्दीन फंसे हुए हैं।
