सिख समाज दीपावली के दिन बंदी छोड़ दिवस मनाते हैं
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: रानीगंज सिख समाज के लोग दीपावली के दिन बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाते हैं अमृतधारी एलएलबी की छात्रा जसरमन कौर वाधवा ने कहा कि दिवाली के दिन सच्चाई और अच्छाई की जीत बुराई पर हुई थी इस दिन सिखों के छठे गुरु गुरु हरगोविंद साहिब जी ने मुगल बादशाह जहांगीर के कैद से 52 हिंदू राजपूत राजाओं को ग्वालियर के किले के कारागार से रिहा करवाया था इसलिए दिवाली के दिन सिख समाज के लोग बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाते हैं। बंदी छोड़ दिवस सिखों का त्यौहार है जो दीपावली के दिन मनाया जाता है एवं दिवाली के समान ही मनाया जाता है।