शिल्पांचल में जयंती पर याद किए गए नेहरू जी
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में जयंती पर याद किए गए नेहरू जी। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आसनसोल नगरनिगम की ओर से टीजी मोड़ स्थित नेहरू प्रतिमा पर पूर्व एमआइसी रबिउल इस्लाम के नेतृत्व में माल्यदान किया गया ।
वहीं राहुल आसनसोल स्थित कांग्रेस कार्यालय में शाहिद परवेज के नेतृत्व में पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर दीपक गुप्ता, संजय साहनी, रवि राउत, रमेश बरनवाल राजेश बरनवाल आदि मौजूद थे
जामुड़िया — जामुड़िया ब्लाक 1 कांग्रेस कार्यालय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती मनाई गई । इस अवसर पर विश्वनाथ यादव, सदस्य पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा की आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू ने विपरीत परिस्थितियों में राष्ट्रीय संस्थाओं को एक एक कर बनाये थे । हजारों साल पुरानी गरीबी को दूर करने में बहुत हद तक सफल हुए । वर्तमान भारत नफे – नुकसान के तराजू पर अस्थापीत राष्ट्रीय संस्थाओं को एक एक कर बेच रही है वे ये भूल जाते हैं की भारत एक कल्याणकारी राष्ट्र है । देश की सकल घरेलू आय जनता के द्वारा जनता के लिए खर्च की जाती है । इस अवसर पर बच्चों को पंडित नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया ।