KULTI-BARAKARNews

Kulti तरुण संघ ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी:
कुल्टी काठपुल पाड़ा तरुण संघ क्लब द्वारा आयोजित श्री श्री श्यामा कालीपूजा के 62वां वर्ष के आयोजन के उपलक्ष्य में तरुण संघ द्वारा रविवार की रात कोरोना संकट काल मे समाज मे बिशिष्ट भूमिका निभाने के लिए कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया ।


तरुण संघ क्लब द्वारा काठपुल स्थित कालीपूजा प्रांगण में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, एगीये बांग्ला के जतीन गुप्ता , कुल्टी महोत्सव कमेटी के देब दुलाल बनर्जी, डीवीसी स्वेक्षा सेवा समिति के स्वर्णदीप चक्रवर्ती, कुल्टी नागरिक कमेटी के गोपी कृष्ण दत्त, कुल्टी थाना के बिनय कुमार दास , समाजसेवी डॉ सुबोल चक्रवर्ती, चिकितशक डॉ सुबोल चक्रवर्ती को तरुण संघ द्वारा मोमेंटो एवम मानपत्र देकर समान्नित किया गया ।


जबकि विलक्षण प्रतिभा के लिए दृष्टिबाधित छात्र अमित यादव को शिक्षा एवम खेल के क्षेत्र में बीशेष प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संयोजन एवम संचालन तरुण संघ क्लब के देव नारायण घोष एवम सिंटू उर्फ अभिजीत गुप्ता ने किया ।

Leave a Reply