Babul Supriyo ने गजब कर डाला
बाबुल व उनकी पत्नी रचना बनी आसनसोल की वोटर
बंगाल मिरर, आसनसोल :Babul Supriyo ने गजब कर डाला। बाबुल सुप्रियो ने विरोधी दल के लोगों को बड़ा झटका दिया है। आसनसोल के सांसद सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो एवं उनकी पत्नी रचना सुप्रियो शर्मा अब आसनसोल के मतदाता बन गये हैं। इसके बाद से इसे लेकर तरह-तरह के राजनीतिक कयास भी लगाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गयी नई सूची में दोनों ही आसनसोल उत्तर विधानसभा के मतदाता बने हैं। बाबुल सुप्रियो इसके पहले कोलकाता स्थित जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र के मतदाता थे।
वहीं बालीवुड से जुड़े होने के कारण वह लंबे समय तक मुंबई में रहे। वहीं आसनसोल से सांसद निर्वाचित होने के बाद वह दिल्ली में रह रहे हैं। उन्हें लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह शायद आसनसोल में नहीं रहेंगे। लेकिन अचानक यहां के मतदाता सूची में अपना एवं अपनी पत्नी का नाम दर्ज कराकर उन्होंने यह संदेश दिया है कि आसनसोल को लेकर उनका कुछ अलग ही प्लान है। अब आगे क्या करते हैं, तो यह समय ही बताएगा। फिलहाल उनके आसनसोल के मतदाता बन जाने से भाजपा समर्थक उत्साहित हैं।