ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKARLatestNewsPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

विधानसभा चुनाव 2021 : जिले में शुरू हुआ मतदाता सूची संशोधन एवं संयोजन का कार्य

बंगाल मिरर, आसनसोल : विधानसभा चुनाव 2021: में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा (Assembly) चुनाव (Election) को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है । जिले में मतदाता सूची के संशोधन एवं संयोजन का कार्य बुधवार से आरंभ हुआ। बुधवार को डीएम कार्यालय मैं आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला शासक पूर्णेंदु कुमार माजी एवं अतिरिक्त जिला शासक(जी) डाॅ. अभिजीत शेवाले ने य बताया कि जिले में मतदाता सूची संशोधन एवं संयोजन का कार्य आगामी 16 दिसंबर तक चलेगा। प्रत्येक दिन दोपहर 12 से 2 बजे तक बूथ पर यह कार्य होगा। 8 विशेष दिनों में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कार्य होगा।

जानकारी देते डीएम पूर्णेन्दु कुमार माजी साथ में एडीएम डॉ अभिजीत शेवाले
जिले में 21 लाख से अधिक मतदाता :

उन्होनें बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 71 हजार 485 है। इसमें पुरुषों की संख्या 11 लाख 22 हजार 484 तथा महिलाओं की संख्या 10 लाख 48 हजार 960 है। वहीं तृतीय लिंग के 41 मतदाता है। जिले में मतदाताओं का लैंगिक अनुपात 941 है। दिव्यांग मतदाता 5492, वरिष्ठ नागरिक(80 वर्ष से अधिक) 24081 मतदाता हैं। जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2446 है। जिले में 2446 बूथ लेवल अधिकारी, 207 सुपरवाइजर तथा 99 सहायक चुनाव अधिकारी इस कार्य के लिए नियुक्त किए गए हैं।

8 दिन चलेगा विशेष अभियान (Special Campaign):

इस दौरान 8 दिन विशेष अभियान चलेगा। यानि की इस दिन प्रत्येक बूथ पर शाम 4 बजे तक मतदाता सूची से संबंधित कार्य होगा। 21 व 22, तथा 28 व 29 नवंबर, 5 व 6 दिसंबर तथा 12 व 13 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनका नाम अभी भी मतदाता सूची में नहीं है उन्हें शामिल किया जा सके।

दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नगारिकों पर विशेष जोर

.डीएम एवं एडीएम ने कहा कि दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नगारिकों पर विशेष जोर दिया जाएगा। जिले में वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 24,081 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5492 हैं। इस बार चुनाव में मतदान के लिए मतदान केंद्र जाना पड़ेगा इन्हें पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा दी जाएगी। घर-घर जाकर इनका सर्वे कर जानकारी ली जाएगी। ताकि पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने में परेशानी न हो। वहीं इसके अलावा भी अगर कोई दिव्यांग या वरिष्ठ नागरिक अभी भी मतदाता सूची से बाहर हैं, तो उन्हें शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *