ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में जयंती पर याद की गई इंदिरा गांधी

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में जयंती पर याद की गई इंदिरा गांधी। कांग्रेस और युवा कांग्रेस की ओर से देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 104वीं जयंती पालन किया गया। राहा लेन कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शाहिद परवेज के नेतृत्व में इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी। संहति मंच परिसर में युवा कांग्रेस की ओर से इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में मां तुझे सलाम कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री, चॉकलेट एवं भोजन का पैकेट दिया गया। इस मौके पर सौभिक मुखर्जी, गौरव राय, प्रसेनजित पोइतन्डी, ताप्ती मुखर्जी, रूपज्योति मिश्रा, विश्वजीत बोस, मो.साकिर, जिन्नत परवीन, पंकज चौरसिया, रवि राउत आदि उपस्थित थे।


तृणमूल कांग्रेस प्रदेश सचिव भी शिव दासन दासु के नेतृत्व में जीटी रोड स्थित तृणमूल कार्यालय में माल्यार्पण किया गया। मौके पर अबू कोनेन सादाब, विश्वरूप गांगुली, जयपाल सिंह आदि मौजूद थे।

साबिर अली, कुल्टी- गुरुवार इंदिरा गांधी की 104वां जयंती पर युवा कांग्रेस के ओर से इंदिरा गाँधी को नमन करने के लिए और याद करने के लिए मां तुझे सलाम बोल कर कार्यक्रम किया गया
आल इंडिया युवा कांग्रेस तरफ से कहा गया है कि जितने भी विधानसभा देश में हर विधानसभा में मां तुझे सलाम पर कार्यक्रम किया और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री दान दिया गया
कार्यक्रम पर मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस शदस्य चंडी दास चटर्जी, कांग्रेस नेता गोरा चटर्जी, युवा कांग्रेस कुल्टी सभापति सुकांतो दास, जिला कॉमेटी महासचिव मोहम्मद सबीरुद्दीन, जाकिर हुसैन, मोहम्मद सराजुल उपस्थित थे

जमुरिया में विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में दी गई श्रद्धांजलि

जामुडिया — जामुड़िया ब्लाक 1 कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विश्वनाथ यादव सदस्य, पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा की इंदिरा जी एक ऐसे समय में देश की प्रधानमंत्री बनी जब देश में खाद्यान्न का संकट उत्पन्न हो गया था । इंदिरा गांधी ने देश में हरित क्रांति की इसके फलस्वरूप खाद्यान्न के मामले में भारत आत्मनिर्भर बन सका ।

उन्होंने बैंकों के साथ – साथ कोयला खदान का भी राष्ट्रीयकरण कर देश को आत्मनिर्भर बनाने में कामयाब रही । सोमनाथ चटर्जी , भूतपूर्व अध्यक्ष,जामुड़िया ब्लाक 1 कांग्रेस कमेटी ने इस अवसर पर कहा की सन् 1971 में पाकिस्तान को करारा जवाब दे कर दक्षिण एशिया का भूगोल बदल कर रख दी थीं । इस अवसर पर उपस्थित बच्चों ने भी श्रीमती इंदिरा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *