ASANSOLASANSOL-BURNPURDURGAPUR

Breaking : Asansol से धनबाद के व्यापारी का अपहरण, बुदबुद में दबोचे गए

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल: Breaking : Asansol से धनबाद के व्यापारी अपहरण, अपहरणकर्ता बुदबुद में दबोचे गए।

Asansol धनबाद व्यापारी अपहरण
file photo

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने दोपहर को व्यवसायी के अपहरण को नाकाम कर दिया।  पुलिस ने आसनसोल का जुबली मोड़ से अपहरण कर व्यवसायी को ले जा रही कार को बुदबुद के पास बदमाशों समेत पकड़ लिया।  शुरुआती जांच में पुलिस हनुमान है कि अपहरण व्यापारिक विवाद के कारण हुआ था।  पुलिस 5 गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार दोपहर आसनसोल के जुबली मॉल के पास बदमाश एक व्यापारी को बंदूक के साथ अपनी कार में ले जा रहे थे।  खबर मिलते ही पुलिस ने सभी थानों को चेतावनी भेज दी।  नाका चेकिंग शुरू हुई।  बुदबुद के पास घटनास्थल से 60-65 किलोमीटर दूर  बदमाशों ने नाका चेकिंग पर कार मोड़कर भागने की कोशिश की।  लेकिन उसे बुदबुद थाने की पुलिस ने पकड़ लिया। आ जाता है कि अपहृत व्यक्ति आशीष सिंह धनबाद का निवासी है वही अपहरणकर्ता बंगाल के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले हैं उनके बीच आर्थिक विवाद था जिसके कारण यह घटना हुई है।

Leave a Reply