LatestNewsPoliticsWest Bengal

पांच TMC सांसद किसी भी क्षण भाजपा में हो सकते हैं शामिल : अर्जुन सिंह


बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता: बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां जोड़-तोड़ की राजनीति तेज है। इस बीच, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष व बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ARJUN SINGH ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस TMC के कम से कम पांच सांसद MP किसी भी क्षण भाजपा BJP में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने तृणमूल सांसदों का नाम नहीं बताया है। बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने इशारों में कहा कि तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सौगत राय भी‌ इस कतार में हैं और वह लगातार भाजपा के साथ संपर्क में हैं।


Arjun Singh

श्री सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए जोर देकर कहा कि तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसद किसी भी क्षण इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले हैं।

दूसरी ओर, भाजपा सांसद के इस दावे को तृणमूल ने निराधार बताया है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व सांसद सौगत राय ने कहा कि वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे लेकिन जीते जी कभी भी भाजपा में नहीं जा सकते हैं। राय ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय प्रदेश भाजपा के नेताओं को इस तरह की कीचड़ उछालने वाली राजनीति सिखा कर गए हैं। इसीलिए भाजपा के नेता चुनाव से पहले इस तरह की बेबुनियाद व मनगढ़ंत बातें कह रहे हैं।


तृणमूल सांसद ने कहा, पार्टी में कोई नाराजगी नहीं


उन्होंने कि तृणमूल कांग्रेस में कोई नाराजगी नहीं है और सभी लोग एकजुट हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इस समय सत्तारूढ़ दल में कई विधायक व मंत्री नाराज चल रहे हैं। इसमें सबसे प्रमुख नाम कद्दावर मंत्री शुभेंदु अधिकारी का है। नंदीग्राम आंदोलन के पोस्टर बॉय रहे शुभेंदु पिछले कई महीनों से पार्टी और सरकार से दूरी बनाकर चल रहे हैं। उनको लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही है कि वह कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं। उनके अलावा कई और विधायक भी नाराज बताए जा रहे हैं, जिन पर भाजपा की नजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *