Dyfi ने local train की मांग पर सौंपा ज्ञापन
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : डीवाइएफआइ DYFI की ओर से रविवार को आसनसोल स्टेशन के स्टेशन मैनेजर राकेश कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें लोकल ट्रेनों local train के परिचालन परिसेवा शुरू करने की मांग की गई है। इसके अलावा हाॅकरों को अजीविका चलाने के लिए स्टेशन पर और ट्रेनों में सामान बेचने की अनुमति देने की मांग की गई है।
इसके पहले डीवाइएफआइ के कार्यकर्ता 7 नंबर प्लेटफार्म के पास एकत्रित हुए। वहां से जुलूस निकालते हुए आसनसोल स्टेशन के मुख्य गेट पर पहुंचे। वहां पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल स्टेशन मास्टर राकेश कुमार सिंह को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
डीर्वाइएफआइ नेता विक्टर आचार्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 7 महीने से लोकल ट्रेनों की परिचालन ठप कर दिया गया है। जिसके कारण आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दिन मजदूरी करने वाले लोग इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं। उन्हें बसों में अधिक किराया देकर जाना पड़ रहा है।जिसके कारण उनकी मजदूरी का आधा से अधिक भाग किराया में ही खर्च हो जा रहा है। इससे उनको घर संसार चलाने में दिक्कत हो रही है।
वहीं ट्रेनों में सामान बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले हाॅकरों के सामने घर चलाने के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। उन लोगों को भी लोकल ट्रेनों में सामान बेचने की अनुमति मिल जाने से उनकी समस्या भी कुछ हद तक समाधान हो जाएगी।