ASANSOLधर्म-अध्यात्म

VHP ने डामरा में मनायी गोपाष्टमी

बंगाल मिरर, आसनसोल : गोपाष्टमी के मौके पर रविवार को डामरा मुसलिया कोलियरी इलाके में विश्व हिन्दू परिषद VHP तथा गौ रक्षा समिति की ओर से गौमाता की पूजा अर्चना की गयी । इस मौके पर पुजारी नरेश के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर गौ रक्षा के प्रन्तीय प्रमुख ओम नारायण प्रसाद, कुल्टी गौ रक्षा प्रमुख सिद्धांत सिंह, जिला के उमेश धाडी, वीएचपी के सहायक सचिव श्रीकांत प्रसाद, प्रदीप कुमार, सूरज ,रौशन आदि उपस्थित थे।

VHP ने डामरा में मनायी गोपाष्टमी

Leave a Reply