BJP की शह पर CISF करवाती कोयला चोरी : रुपेश
बंगाल मिरर, आसनसोल : BJP की शह पर CISF करवाती कोयला चोरी। यह आरोप युवा तृणमूल के जिला अध्यक्ष रूपेश यादव ने लगाया है। मंगलवार को उषाग्राम स्थित अग्निकन्या भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने भाजपा की ओर से तृणमूल पर लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में कहा कि भाजपा लोकप्रियता के लिए सिर्फ सस्ती राजनीति कर रही है झूठे आरोप लगाकर तृणमूल को बदनाम करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा बेरोजगारी महंगाई देश की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए जाति और धर्म के नाम पर विभाजन की राजनीति कर रही है । युवाओं को बरगलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पर भाजपा के मंडल अध्यक्षों ने ही मोर्चा खोल कर साबित कर दिया है कि भाजपा के नेता ही आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं । उन्होंने दावा किया कि राज में मां माटी मानुष की सरकार बनने के बाद कोयला तेरी पूरी तरह से बंद थी 2011 से 15 तक कोयला चोरी पूरी तरह से बनती है लेकिन जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई आसनसोल में भाजपा का सांसद चुना गया है । उसके बाद से ही कोयला चोरी चल रही है । केंद्र और भाजपा की शह पर सीआईएसएफ कोयले की चोरी करवा रही है । इस दौरान जिला महासचिव प्रमोद सिंह,सचिव पिंटू गुप्ता आदि मौजूद थे।