ASANSOL

मंत्री मलय पुनः बने YHAI के प्रदेश अध्यक्ष


बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल जिला ग्रंथागार के सभागार में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया youth hostels association of india (YHAI) पश्चिम बंग राज्य शाखा की ओर से राज्य कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गयी और इस दौरान आसनसोल शाखा की ओर से विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर राष्ट्रीय आब्जर्वर सह बिहार स्टेट यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन कुमार के देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। मौके चुनाव अधिकारी ने बताया की सभी 40 पदों के लिए एक ने ही नामांकन किया है, इसलिए सभी बिना चुनाव के निर्विरोध चुन लिया गया है।

रविशंकर बने चेयरमैन

अध्यक्ष चुने जाने पर मलय घटक को सम्मानित करते बिहार के अध्यक्ष

उन्होंने जीते सभी सदस्यों के नामों की घोषणा रविवार को की। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया पश्चिम बंग राज्य शाखा के अध्यक्ष बने राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, चेयरमैन बने रवि शंकर पाल, उपाध्यक्ष शांति रॉय, शिबराज चटर्जी और सुकुमार हाजरा, सचिव कौशिक मित्रा ठाकुर, कोषाध्यक्ष अभिजित चटर्जी, संयोजक सचिव बिप्लब भादुरी और इसके साथ नों सदस्य का चुनाव हुआ जो की राष्ट्रीय सत्र में बंगाल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मंत्री मलय घटक को दूसरी बार यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया पश्चिम बंग राज्य शाखा के अध्यक्ष बनाया गया है। इस दौरान मंत्री को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल में यूथ हॉस्टल के बहुत सदस्य है, कार्यक्रम में उपस्थिति देखकर पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन को और शक्तिशाली करने के लिए और सदस्यों की संख्या बढ़ानी होगी।

उन्होंने कहा की संगठन को मजबूत करने के लिए प्रति महीना या हर दो महीनों में बैठक करनी होगी। उन्होंने कहा बैठक में वह भी उपस्थित रहेंगे और उनसे जो भी सहयोग होगा वे करेंगे। अवसर पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आसनसोल शाखा की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां सभी ने नए चुने गए पदाधिकारियों को बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *