दोनों को मिलता है अवैध कमाई का हिस्सा : सूर्यकांत
बंगाल मिरर, रानीगंज : अवैध कोयला कारोबार को लेकर माकपा नेता सूर्यकांत मिश्रा ने तृणमूल और बीजेपी दोनों को निशाना सााधते हुए कहा कि दोनों को मिलता है अवैध कमाई का हिस्सा, सभी जानते हैं कि कोयला तस्करी में कौन-कौन शामिल है और यह पैसा कहां जाता है? वहां यह किसी के बेटे को जाता है, और यहाँ यह किसी के भतीजे को जाता है कोयला खदानों से सीमा तक मवेशियों की चोरी, कोयला तस्करी का पैसा हर महीने सही जगह पहुंचता है। अब तृणमूल कह रही है कि भाजपा और भाजपा तृणमूल कह रही है लेकिन इन दोनों पार्टियों को इसका एक हिस्सा मिलता है वामपंथी ही इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।। वह रानीगंज में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे।