Local Train की मांग पर TMC का प्रदर्शन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : Local Train की मांग पर TMC का प्रदर्शन। आद्रा रेलमंडल Adra Division में लोकल ट्रेनों (Local Train) परिचालन शुरू करने की मांग को लेकर रविवार को बर्नपुर स्टेशन पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया । तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव अशोक रूद्र के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
तृणमूल नेता अशोक रूद्र ने कहा कि लोकल ट्रेनों का परिचालन ना होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। विशेषकर गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग काफी परेशान हो रहे हैं। आद्रा मंडल के ट्रेनों का परिचालन होने से पुरुलिया व बांकुड़ा जिले से काफी संख्या में मजदूर रोजाना शिल्पांचल में रोजी-रोटी रोटी के लिए आते थे। ट्रेनों का परिचालन बंद होने के कारण उन लोगों को भी दिक्कत हो रही है । इसके साथ ही इस अंचल के लोग भी उधर आ- जा नहीं पा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की की सेवा करने में लगी है । आम जनता को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है। लॉकडाउन के बाद ट्रेनों के किराए भी ओने पौने बढ़ा दिए गए हैं। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस नेता अमित सेन विनोद यादव समित माजी आदि मौजूद थे।