बड़ी खबर : RRB एनटीपीसी लेवल वन और ग्रुप डी परीक्षा शेड्यूल जारी
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : रेलवे में भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे करोड़ों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की विभिन्न भर्ती परीक्षाएं 15 दिसंबर 2020 से शुरू होने जा रहे हैं। 15 दिसंबर से मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी की परीक्षा होनी हैं। वही आरआरबी एनटीपीसी लेवल वन और आरआरबी ग्रुप डी परीक्षाओं के शेड्यूल भी जारी हो गए हैं ।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ विनोद कुमार यादव ने आज यानि मंगलवार को नॉन टेक्निकल पॉपुलर की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है । 35208 पदों के लिए 28 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी और मार्च के अंत तक संपन्न होंगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी घोषणा की है।
1.40 लाख पदों के लिए दो करोड़ 44 लाख ने किए थे आवेदन
संरक्षा, ट्रैक मेंटेनर और अन्य तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए अप्रैल से जून 2021 के बीच परीक्षाएं कराई जाएंगी। 1,40,640 पदों के लिए दो करोड़ 44 लाख आवेदन आए थे । उन्होंने कहा कि स्टेनो एवं अध्यापकों के 1663 पदों के लिए 15 से 18 दिसंबर के बीच CBT आयोजित की जाएंगी। इसी के साथ रेलवे की NTPC ग्रुप डी की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं होंगी और शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है । 5 दिसंबर एडमिट कार्ड एग्जाम डिटेल्स जारी हो सकते हैं ।