Kulti मदद फाउंडेशन ने दिव्यांगों को किया सम्मानित
बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी की समाजसेवी संगठन
कुल्टी मदद फाउंडेशन kulti madad Foundation द्वारा गुरुवार को कुल्टी स्टेशन मोड़ स्थित संस्था के कार्यालय में अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर लोगो को सम्मानित किया गया ।



इस अवसर पर सर्वप्रथम कुल्टी मदद फाउंडेशन के सदस्यों एवम संस्था की छात्राओं द्वारा दिव्यांग प्रतिभावान लोगो को साल देकर सम्मानित किया गया ।
दिव्यांग सम्मान कार्यक्रम के दौयान कुल्टी के बिभीन्न क्षेत्रों से आये दिव्यांग प्रतिभावान लोगो ने अपने जीवन के अनुभव को सांझा किया , साथ ही कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा दिव्यांगों के लिए किए जा रहे बिभीन्न सामाजिक कार्यो की प्रशंसा किया ।

दिव्यांग दिवस पर सम्मानित होने वाले बिशिष्ट दिव्यांग प्रतिभावान लोगो मे कुल्टी यूथ फोरम के महासचिव तुषार मुखर्जी,
मदन ठाकुर एवम सबीहा खातून सहित स्कूली छात्र छात्राएं एवम बुजुर्ग शामिल थे ।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों के लिए कुल्टी मदद फाउंडेशन की छात्राओं एवम शिक्षिकाओं ने जागरूकता कार्यक्रम के तहत दिव्यांग लोगो सहित स्थानीय लोगो को मास्क एवम सेनेटाइजर बितरण किया ।
साथ ही संस्था द्वारा दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग सहित चलने में असमर्थ बुजुर्गों को लाठी एवम चादर के अलावा जरूरतमंदों के बीच गर्म बस्त्र बितरण कर अल्पाहार कराया गया ।
कार्यक्रम का संचालन कुल्टी मदद फाउंडेशन महिला प्रशिक्षण केंद्र की प्रोजेक्ट हेड किरण प्रसाद एवम रिंकू चौबे ने किया ।
इस अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे , कोषाध्यक्ष विस्वजीत मंगराज, संस्था के वरिष्ठ सदस्य रामानंद कुमार, गोपी कृष्ण दत्त, रामनाथ साव, महिला प्रशिक्षण महिला प्रशिक्षण केंद्र की छात्राएं एवम महिलाए बीशेष रूप से मौजूद थी ।