LatestNewsWest Bengal

अब छात्रों को दीदी का तोहफा, कोरोना टेस्ट भी हजार से कम में

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता: राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं ।इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार लोकलुभावन घोषणाएं कर रही हैं ।अब छात्रों को दीदी का तोहफा, कोरोना टेस्ट भी हजार से कम में। एक के बाद एक विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए वह योजनाओं की घोषणा करते जा रही हैं अब उन्होंने उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है ऑनलाइन क्लास में उन्हें परेशानी ना हो इसके लिए 9.5 लाख विद्यार्थियों के लिए टेबलेट देने की घोषणा की है।

वहीं राज्य में अब कोरोना जांच ₹1000 से भी कम में होगा कोरोनावायरस जांच के लिए शुल्क ₹1250 से घटाकर मात्र ₹950 कर दिया गया है।

দুর্গাপুজার জন্য মমতার একগুচ্ছ উপহার

Leave a Reply