मेधावी विद्यार्थियों, प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान
बंगाल मिरर, बर्नपुर ः छात्र-युवा सांस्कृतिक परिषद की ओर से बर्नपुर के प्रांतिक क्लब में शुक्रवार को मेधावी विद्यार्थियों, प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन दीप जलाकर काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति डा. साधन चक्रवर्ती, आसनसोल नगरनिगम के प्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी, सदस्य अशोक रूद्र आदि ने संयुक्त रूप से किया।




चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि 2020 कोविड 19 के कारण विभिन्न आयोजन रद और स्थगित कर दिये गये। इस परिस्थिति में सीमित क्षमता के बीच भी यह आयोजन कर हमलोगों को आने का मौका दिया । कोरोना में समस्या हुई लेकिन प्रतिभाओं को नहीं रोक पायी। इस आयोजन के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभाओं को सम्मान दिया गया। समाज में विभिन्न समस्याओं का सामना हमलोगों ने किया। लेकिन जिन कार्यों से हमें प्रेरणा मिलती है, वह नहीं रूका। एक वर्ष नहीं बल्कि बीते 8-9 साल से यह आय़ोजन सराहनीय है।