Kulti मेंं भाजपा का जुलूस
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी Kulti विधानसभा भाजपा BJP की ओर से सीतारामपुर टाइगर इंस्टीट्यूट मैदान से नियामतपुर न्यू रोड तक जुलूस के माध्यम से और नहीं होगा अत्याचार के अभियान का पालन किया गया।
जिसमें तीन मंडलों के सभापति मंडल एक के बबलू पटेल, मंडल दो अमित घोष, मंडल तीन अमित गोराइ, आसनसोल शहर जिला सभापति सुब्रतो मिश्रा, डॉ अजय कुमार पोद्दार व विभिन्न भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।




राज्य सरकार के विरुद्ध नारा लगाते हुए सीतारामपुर से पदयात्रा करते हुए सभी वक्ताओं ने एक-एक करके अपना वक्त रखा। मौके पर उपस्थित सुब्रतो मिश्रा ने राज्य सरकार द्वारा दुर्नीति के बारे में लोगों को बताते हुए अपना विरोध जताया साथ ही उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में भाजपा समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हम लोग सड़क पर लगातार उतरेंगे साथ ही आने वाला विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत के साथ अपने सरकार का गठन करेंगे।