लाला नहीं भाग पाएगा विदेश, CBI ने कसा शिकंजा
बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर, आसनसोल:: CBI आसनसोल कोयला के अवैध कारोबार के बेताज बादशाह लाला उर्फ अनूप माझी के खिलाफ आज सीबीआई ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। इसकी सूचना देश के तमाम हवाईअड्डों को भेज दी गयी ताकि लाला देश छोड़कर फरार न हो जाए ।
यह कार्यवाई सीबीआई को इसलिए लेना पड़ा क्योंकि 7 दिसंबर 2020 को लाला उर्फ अनूप माजी को उसके पुरुलिया के भमुरिया स्थित घर में नोटिस देकर सीबीआई ने निज़ाम पैलेस में हाज़िर होने के लिए कहा था। लेकिन 7 दिसंबर 2020 को लाला वकील ने सीबीआई के निज़ाम पैलेस स्तिथ कार्यालय जा कर समय मांगा लेकिन सीबीआई ने उन्हे 3 दिन का समय देकर दूसरा नोटिस भी जारी कर दिया दूसरी नोटिस के बाद भी यदि लाला सीबीआई के समक्ष हाज़िर नही होता है तो बहुत जल्द सीबीआई लाला उर्फ अनूप माझी के खिलाफ आसनसोल सीबीआई अदालत से उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी करवा सकती है ।
सनद रहे कि 28 नवंबर 2020 को सीबीआई ने लाला समेत इसीएल के अधिकारियों के 45 ठिकाने एवं लाला के साल्टलेक एवं कोलकाता तथा पुरुलिया के भमुरिया स्तिथ लाला के आवास में छापेमारी कर काफी नकदी एवं कागज़ात जब्त की थी ।