रियल इस्टेट में कोल माफियाओं का बड़ा निवेश
बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर आसनसोल : शिल्पांचल में कोयला माफियाओं का रियल इस्टेट सेक्टर में बड़ा निवेश है। अवैध कोयले की दो नंबर की कमाई को रियल इस्टेट में एक नंबर बनाने में कोल माफियाओं ने काफी इस्तेमाल किया है। शहर के विभिन्न हिस्सों तथा शहर के बाहर बड़े-बड़े हाउसिंग पार्क एवं प्रोजेक्टों में कोयला माफियाओं का निवेश है। सीबीआई सूत्र इसकी भी कुंडली खंगाल रहे हैं।
लाला के कार्यालय से सीबीआई को जो जानकारियां मिली है, उसमें परत दर परत नये खुलासे हो रहे हैं। कोल माफियाओं ने दो नंबर की काली कमाई को विभिन्न व्यवसायिक गितिविधियों में निवेश किया हुआ है। अधिकांश कंपनिया बेनामी है। कोल माफियाओं ने अपने रिश्तेदारों और करीबियों के नाम पर कारखानों, रियल इस्टेट समेत अन्य योजनाओं में भारी-भरकम राशि निवेश की हुई है। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि बारी-बारी से सबका नंबर आयेगा। पूरी कुंडली खंगाली जा रही है।