लव जिहाद, गोरक्षा पर बनेगा कानून, बंगाल में BJP सरकार बनने पर : नरोत्तम मिश्रा
बंगाल मिरर, इन्द्र भूषण झा , दुर्गापुर; लव जेहाद, गोरक्षा पर बनेगा कानून, बंगाल में BJP सरकार बनने पर : नरोत्तम मिश्रा। दुर्गापुर में चाय पर चर्चा में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री सह पुलिस मंत्री नरोत्तम मिश्रा उपस्थित हुए ।



उन्होंने कहा कि यदि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार सत्ता में आती है, तो मध्य प्रदेश की तरह लश जिहाद और गायों की सुरक्षा का कानून यहां लागू किया जाएगा। बांग्लादेशी नायक और नायिकाएँ यहा आते हैं और प्रचार भी करते है। बांग्लादेशी घुसपैठिये आते, वह ममता बनर्जी के लिए अपने है। हमलोग इसी देश से हैं। फिर भी ममता बनर्जी के लिए बाहरी हैं। बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों में अन्याय, उत्पीड़न और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी।
