Coffee House बना आकर्षण का केन्द्र, चेयरपर्सन ने किया निरीक्षण
बंगाल मिरर, आसनसोल ः Coffee House बना आकर्षण का केन्द्र, चेयरपर्सन ने किया निरीक्षण बुधवार की शाम नगरनिगम के प्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन जितेंद्र तिवारी ने अधिकारियों के साथ काफी हाउस Coffee House का निरीक्षण किया। चेयरपर्सन जितेंद्र तिवारी ने कहा कि शिल्पांचलवासी बहुत दिनों से मांग कर रहे थे कि कोलकाता की तरह अपना भी कॉफी हाउस हो। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आशीर्वाद से यह मांग भी पूरी हो गई। इस दौरान उनके साथ नगरनिगम के बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय, अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, विधि सलाहकार रबिउल इस्लाम, पूर्व पार्षद वसीम उल हक आदि मौजूद थे।