पीस इंडिया नहीं मनायेगी मानवाधिकार दिवस
बंगाल मिरर, आसनसोल : सामाजिक संस्था पीस इंडिया के चेयरमैन फिरोज खान ने कहा कि हमारे देश मे सालों भर ह्यूमन राइट्स का उल्लंघन हो रहा है. दुष्कर्म, बालश्रम की घटनायें हो रही है. लोगों के पास रोजगार नहीं है. लोग कुपोषण के शिकार है. गरीब आदमी की भूख और ग़रीबी से हालत खराब है. लोगो को इंसाफ़ नही मिल रहा ह्म और शिक्षा, इलाज की स्तरीय सेवायें नहीं मिल रही है.
निजी स्कूल और अस्पतालों ने लूट मचा रखी है सरकारी महकमें भ्रष्टाचार है. वहीं जाति व धर्म के नाम पर लोग लड़ रहे है. एक ओर किसान कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे आन्दोलन को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अब तो देश का यह हाल हो गया है के हमारा किसान भाई अपने इंसाफ़ के लिए ठंडी की रात मे रोड पर सोए है और अपनी डिमांड की गुहार लगा रहे है. जो किसान हमारे देश की रीढ़ है वह संकट में है. इसलिए इस बार हमलोग मानवाधिकार दिवस नहीं मनायेंगे। लेकिन पीस इंडिया की ओर से सामाजिक कार्य नियमित रूप से जारी रहेंगे