CBSE में कोई नहीं होगा FAIL
CBSE ने 30 फीसदी SYLLABUS घटाया
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता:CBSE में कोई नहीं होगा FAIL। केंद्रीय शिक्ष मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं और एंट्रेंस परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों को संबोधित किया । इसमें शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख और सिलेबस पर फैसला बाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छात्रों पर भार कम करने के लिए सीबीएसई ने 30 फ़ीसदी सिलेबस को कम कर दिया है । सीबीएसई CBSE ने मूल्यांकन Evaluation से फ़ेल Fail शब्द को हटा दिया है ।




CBSE 2021 बोर्ड परीक्षा का ऐलान परीक्षा से काफी पहले होगा
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्र जानना चाहते हैं कि कोरोना संकट के कारण क्या बोर्ड परीक्षाओं को टाला जायेगा ? परीक्षाओं की तारीख को लेकर छात्रों में उनके सवालों के जवाब में कहा कि चिंता ना कीजिए सीबीएसई CBSE 2021 बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान परीक्षा से काफी पहले किया जाएगा । ताकि छात्रों को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिले ।
17 राज्यों के स्कूलों को खोला जा चुका
एक छात्र के सवाल का जवाब में कहा कि अगर परीक्षा टाले जाने की संभावना बनती है तब सरकार इस पर फैसला लेगी। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अभी तक 17 राज्यों के स्कूलों को खोला जा चुका है और बाकी राज्य के स्कूलों के भी जल्द खुलने की उम्मीद है।
NEET JEE दुनिया में परीक्षाओं का सबसे बड़ा आयोजन साबित हुआ
उन्होंने नीट परीक्षा का जिक्र किया और जानकारी दी कि 2021 परीक्षाओं को कैंसिल करने का कोई प्लान नहीं है । 2020 में तीन बार टाला गया और छात्रों को एग्जाम सेंटर बदलने का विकल्प दिया । उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को को कैंसिल किया जा सकता था लेकिन इससे छात्रों को काफी नुकसान होता। सरकार की तारीफ करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 दुनिया में परीक्षाओं का सबसे नीट जेईई NEET JEE दुनिया में परीक्षाओं का सबसे बड़ा आयोजन साबित हुआ। अगर सेफ्टी गाइडलाइंस का सही से पालन किया जाए तो कोई छात्र संक्रमित नहीं होगा ।